Friday, 13 December 2019

" तेरे लिए "

 तेरी यादों का समंदर अपने दिल में समेटे बैठे हैं ,
बंद पलकों में जाने कितने राज छुपाए बैठे हैं ,
न कर सकेंगे खुद को तुझ से जुदा यह मजबूरी है हमारी ,
अपने आपको तुझसे कुछ इस कदर जोड़ बैठे हैं ,
लाख कोशिश कर ले यह दुनिया रशमे और रिवाज ,
हम तो इसी जन्म से बस तेरे ही हो बैठे हैं ,
न करना हमको कभी भी अपने अक्ष से जुदा ,
हम तो अपनी हस्ती ही तेरे नाम कर चुके हैं ,
तू क्यों ऐसा सोचता है कि हम तुझसे अलग हो जाएंगे ,
हम तो अपना सारा जीवन ही तेरे नाम कर बैठे हैं ,
 मत होना कभी भी उदास ऐ मेरे दोस्त ,
हम तो अपनी सारी खुशियां ही तेरे नाम कर बैठे हैं ,
रात दिन बस तेरे लिए ही भगवान से मांगते हैं ,
दुआ में उठा हाथ भी अब तो तेरे नाम कर बैठे हैं ,
फुल सदियों से तेरा था और तेरा ही रहेगा ,
हर जन्म के लिए हम तो बस तुझे ही मांग बैठे हैं ।।।

            - " फुल "
     

No comments:

Post a Comment

' મારૂ હ્રદય '

હું તને શું સમજાવું તું બધું જ સમજે છે , ઈશ્વરની મરજી સામે આપણું ક્યાં કંઈ ઊપજે છે , અકળ આ હ્રદયના દ્વાર ક્યાં બધા માટે ખુલે છે , એક તાર...